कल के मैच मैं जब सचिन बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके ताज मैं एक और रतन जुड गया। सचिन ने कल 393 वी पारी खेलकर एक नया रिकार्ड बनाया। सचिन ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा जो अब तक 392 पारियां खेल चुके हैं।
भारत के खिलाफ यूसुफ के हजार रन पूरे:
पाक के अनुभवी बल्लेबाज मुहम्मद यूसुफ सोमवार को भारत के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले आठवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। यूसुफ का भारत के खिलाफ यह 35वां मैच था और 34वीं पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले यह उपलब्धि इंजमाम (2403 रन), सईद अनवर (2002), सलीम मलिक (1534),एजाज अहमद (1533), शाहिद आफरीदी (1320),जावेद मियादाद (1081) और शोएब मलिक (1041 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
pankaj ji thoda aur likhiye bhai
Post a Comment