Sunday, March 30, 2008

अपेक्षित रवैया

पंकज भारती, इंदौर

शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ पूरे प्रदेश ही नहीं देश में इंदौर का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां के स्कूल-कॉलेजों से निकले विद्यार्थी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं लेकिन यह जानकर आश्चर्य होता है कि सरकार के पास नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है जब वह बड़े औद्योगिक घरानों होटल, मॉल बनाने के लिए करोड़ों की जमीन उपलब्ध करा रही है। शैक्षणिक संस्थाओं के विस्तार के प्रति सरकार का रवैया व्यावसायिकता दर्शाता है। अब इंदौर में आईआईटी खुलने जा रहा है। अगर सरकार का यही उपेक्षित रवैया रहा है यहां कैसे नए शैक्षणिक संस्थान शुरू होंगे।

No comments: